बिजनेस शुरू करने के पहले जरूर जाने ये बाते

अगर आप बिज़नेस स्टार्ट करते है तो आपको स्टार्टअप में  शुरुआती दिनों में सभी प्रकार के एक्सपर्ट एडवाइज और इंस्पिरेशनल स्टोरीज की जरुरत होती है, और क्यू न हो हर एक दिन जो मेहनत करते है अपने ऐसो आराम से दूर रहकर लोग अपने बिज़नेस को डेवेलोप करते है , स्टार्टअप के पास किसी मेंटर या इंवेस्टर का सपोर्ट नहीं होता है। इसलिए कॉन्फिडेंस को बनाए रखने और मुश्किलों से कैसे निपटा जाए इसके लिए बिजनेस ब्लॉग बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं, बस आप सयम पर खुद को अपडेट करते रहे । एक यंग एंटरप्रेन्योर को आवश्यकता है कि वो ऐसे ब्लॉग को अपनी रुटीन लाइफ का हिस्सा बनाएं। जब भी उसे समय मिले वह इन ब्लॉग्स को जरूर पढ़ें और कुछ समय निकाल कर थोड़ा सोचे जरूर । यहां हमने कुछ ऐसे ही ब्लॉग के बारे में जानकारी दिए  है, जिन्हें ग्लोबली काफी पसंद किया जाता है और इनके रीडर्स की संख्या लाखों में है। इनको न केवल पढऩा बल्कि फोलो करना भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है और आप अपने लाइफ में काफी आगे निकल सकते है.

डिजिटल मार्केटिंग

आज कल के समय में इतना कम्पटीशन हो गया है की  किसी भी बिजनेस के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी के अहम पार्ट है और एक अच्छा सपोर्टर भी है । स्पेशली डिजिटल वर्ल्ड में मार्केटिंग को लेकर स्टार्टअप को सजग रहने की आवश्यकता है जहा से हम अपने को और अपने ब्रांड को लोगो तक पंहुचा सके। सोशल मीडिया के अलावा ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए और क्या किया जा सकता है इसके लिए हमारे  ब्लॉग मददगार साबित हो सकता है जिसे आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना है और समझना है । इंफ्लूएंसर और डिजिटिल मार्केटिंग एक्सपर्ट नील पटेल के इस ब्लॉग को ग्लोबली पहचान मिली है। काफी समय पहले  इस ब्लॉग की शुरूआत की गई थी। यहां एक्सपर्ट एडवाइज के साथ डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज का भी ऑप्शन मौजूद है।

हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (HBR)

आज कल हम कई एक्सपर्ट से मिलते है या उनका ब्लॉग पढ़ते है और लोगो से reviews लेते है, जैसे अनेकों ऑप्शन आपको हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में मिलेंगे। हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू की ऑफलाइन मैगजीन के अलावा ऑनलाइन इश्यू का फायदा भी आप ले सकते हैं और अपने बिज़नेस में काफी हेल्प ले सकते है। बिजनेस व विशेषकर स्टार्टअप के लिए यह काफी बेनीफिशियल है जो लोग अपना बिज़नेस स्टार्ट किये है उनके लिए भी । हालांकि यह सब्सक्राइब्ड है लेकिन ग्लोबल एक्सपर्ट की एडवाइज और मार्केट की डिटेल स्टडी व रिसर्च का लाभ आप सभी लोग यहाँ से ले सकते है  । इससे आपको जानकारी मिलेगी कि दुनिया भर में स्टार्टअप किस शेप में हैं और यंग एंटरप्रेन्योर किस तरह के नए प्रयोग अपने स्टार्टअप को आगे ले जाने के लिए कर रहे हैं।अगर आप कुछ करना चाहते है तो आपको इस तरह की जानकारी से काफी हेल्प मिलने वाला है.

ब्लूग्लास (Blueglass)

आप अगर बिज़नेस में इंट्रेस्ट लेते है तो इसको देखना आपके लिए काफी सहायता मिलेगा। यह एक इंटरनेशनल डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2007 में ज्यूरिख से हुई थी। इसके कंटेंट मार्केटिंग टॉपिक्स एंटरप्रेन्योर के बीच खासे लोकप्रिय हैं ये तो हमने कई बार रीड किया है बस अब आपकी बरी है। यहां कंटेंट मार्केटिंग से संबंधित टिप्स, टूल्स, एक्सपीरियंस एंटरप्रेन्योर कंवर्सेशन काफी कुछ उपलब्ध है। कंटेंट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का खास पार्ट है, अगर आपको बेस्ट बिज़नेस डेवलपमेंट में अपना कुछ अलग करना है तो एक बार जरूर चेक करे ।

Hello Friends, May Suprosoft Pvt. Ltd., which deals in API, we do the best API integration.
Any More Info: 9956951008
Website: www.suprosoft.in

Comments

Popular posts from this blog

Today Deal UPI payment request Api

aeps api provider company in india